फुलपरास. अंधरामठ थाना क्षेत्र के सूबाटोल में गुरुवार की देर शाम गोलीबारी की घटना हुई. जिसमें रामचंद्र यादव के 32 वर्षीय पुत्र अशोक यादव घायल हो गया. जिसे डीएमसीएच दरभंगा भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने नाजुक देख पटना रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर एक खोखा बरामद किया. घायल अशोक यादव की पत्नी रिंकू देवी ने अंधरामठ थाना थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें गांव ही मनीष कुमार, जीवछ कुमार, अरविंद कुमार समेत पांच लोगों को नामजद किया है. उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात करीब 9 बजे खेत में पानी पटा कर लौटे थे. बच्चे पढ़ रहे थे तो उनके साथ बैठ गये और नाश्ता किया. इसी बीच वे बगल से गुजर रही लौकही-अंधरामठ सड़क पर गये. दो मिनट बाद ही गोली चलने की आवाज सुनी. जब गोली की आवाज सुन वे लोग बाहर गये तो पति को गोली लगने से घायल देखा. इसके बाद वे बेहोश हो गये. आनन-फानन में दरभंगा में भर्ती कराया. उन्होंने बताया कि मनीष कुमार उनके ननद से बात कर रहा था. इसकी जानकारी के बाद ढाई महीने पूर्व कहासुनी हुई थी. लगभग सात दिन पूर्व से ही उनलोगों ने रैकी कर योजना बनायी थी. गुरुवार की देर शाम गोली मार दी. घटना के बाद से आरोपित फरार है. शुक्रवार की संध्या फुलपरास एसडीपीओ अमित कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. वहीं, पीड़ित की पत्नी रिंकू देवी व सात वर्षीय पुत्री व पांच वर्षीय पुत्र का रो-रो कर बूरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

