11.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : आठवीं कक्षा तक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू

उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य प्रखंड क्षेत्र के सभी 28 संकुल संसाधन केंद्र पर बुधवार से प्रारंभ हो गया.

बिस्फी. पहली से आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य प्रखंड क्षेत्र के सभी 28 संकुल संसाधन केंद्र पर बुधवार से प्रारंभ हो गया. यह 26 मार्च तक चलेगी. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के दिशा निर्देश के आलोक में तीसरी कक्षा से आठवीं कक्षा तक की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के बाद पुनः जांच की जा सकती है. अधिकारी इसकी रैंडमली जांच करेंगे. इसको लेकर उड़न दस्ता की टीम गठन कर कई मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण किया गया. टीम का नेतृत्व कर रहे बीइओ विमला कुमारी व महेश पासवान ने संकुल संसाधन केंद्र परसौनी एवं रघेपुरा, मुरलियाचक, हीरोपट्टी, दूल्हा सहित कई केंद्र का निरीक्षण किया. कॉपी जांच कर रहे परीक्षकों को कई दिशा निर्देश किया. बताया कि सभी परीक्षक ससमय मूल्यांकन का कार्य कर रहे हैं. वर्गवार और विषयवार प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका मूल विद्यालय में सुरक्षित भी रखे जाएंगे. उनसे कभी भी यह मांगा जा सकता है. मूल्यांकन कार्य में कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं है इसके लिए यह निर्णय लिया गया है. मूल्यांकन का काम संकुल केंद्र पर की जा रही है. बच्चों के प्राप्त अंकों को ई शिक्षा कोष पोर्टल पर भी दर्ज किया जाएगा. इस मौके पर मुख्य परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार झा, अशोक साफी, हरिशंकर प्रसाद दास, विनोद कुमार झा सहित सभी परीक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel