19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : पंडाल नहीं हटाने पर बिजली आपूर्ति होगी बंद

बिजली विभाग कोतवाली चौक गणेश पूजा समिति के सदस्यों को पत्र भेजकर पंडाल नहीं बनाने का आग्रह किया है.

मधुबनी. बिजली विभाग कोतवाली चौक गणेश पूजा समिति के सदस्यों को पत्र भेजकर पंडाल नहीं बनाने का आग्रह किया है. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा कि पूजा पंडाल जहां बन रहा है, उसके ऊपर में 33 हजार व 11 हजार हाई वोल्टेज लाइन का तार लगा हुआ है. पूजा पंडाल को सजाया जा रहा है. अगर किसी समय तार में कोई खराबी आयी तो पूजा देखने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को खतरा हो सकता है. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि पूजा समिति के अध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों को पूजा पंडाल हटा कर दूसरी तरफ लगने का आग्रह किया है. सड़क चौड़ी करण के कारण बिजली पोल को शिफ्ट कर आगे दिया गया है. पंडौल से नयी सर्किट लाइन 33 हजार भी इसी होकर गुजरता है. उन्होंने कहा कि अगर पंडाल का स्थान नहीं हटाया गया तो विभाग विवश होकर भीड़ के समय में पूरे शहर की बिजली आपूर्ति बंद कर देगी. लाइन बंद से लोगों को जो परेशानी होगी, उसके लिए विभाग दोषी नहीं होगा. अगर पूजा समिति के सदस्य पहले इस बात का सूचना विभाग को देते तो विभाग तार के प्रोटेक्शन के लिए नीचे से जाली भी लगा देता, लेकिन बिना किसी सूचना के पूजा समिति के सदस्य पंडाल का निर्माण कराया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला प्रशासन को भी सूचना दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel