मधेपुर. झंझारपुर डीएसपी पवन कुमार ने शनिवार को भेजा थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना के सिरिस्ता पंजी, गुड पंजी सहित अन्य पंजीयों की जांच की. वहीं, थानाध्यक्ष को कई आवश्यक निर्देश दिया. इसी दौरान उन्होंने लंबित कांडों की समीक्षा कर थानाध्यक्ष एवं अनुसंधानकर्ता को लंबित कांडों का निबटार किए जाने का निर्देश दिया. उन्होंने वारंटियों की गिरफ्तारी, रात्रि गश्त को तेज करने सहित कई अन्य आवश्यक दिशा निर्देश थानाध्यक्ष सूरज कुमार की दिया. इस मौके पर थानाध्यक्ष सूरज कुमार, एसआइ वशिष्ठ कपड़ सहित थाना के सभी अधिकारी एवं पुलिस कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है