फुलपरास
. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में मंगलवार को डीएसपी सुधीर कुमार ने क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक की. मौके पर डीएसपी ने सभी थानाध्यक्ष को कांड को ससमय निपटाने, क्राइम कंट्रोल पर मुस्तैद रहने का दिशा-निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि शराब तस्कर पर पुलिस की पैनी नजर होनी चाहिए. डीएसपी ने दिवा गश्ती, रात्रि गश्ती में तेजी लाने के साथ-साथ नियमित वाहन चेकिंग करने, अपराधी को धर पकड़ करने का निर्देश दिए. बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर राजकपूर कुशवाहा, फुलपरास थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, घोघरडीहा थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा, लौकही थानाध्यक्ष रौशन कुमार, अंधरामठ थानाध्यक्ष सदन राम, नरहिया थानाध्यक्ष रौशन कुमार, खुटौना थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, लौकहा थानाध्यक्ष शंकर शरण दास एवं ललमनियां थानाध्यक्ष उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

