झंझारपुर.
डीएम अरविंद कुमार बुधवार को झंझारपुर उपकारा का निरीक्षण किया. साथ ही बंदियों की सुनवाई के लिए दरबार भी लगाया. डीएम उपकारा के आठ वार्डों की बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. डीएम सुरक्षा को लेकर शस्त्रागार का भी अवलोकन किया. उपकारा परिसर में रुद्राक्ष एवं सिंदूर का पौधा भी एसपी एवं डीएम ने लगाया. वहीं, जेल परिसर में बन रहे महिला एवं पुरुष बैरक भवन का भी निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने जेल में नव निर्मित महात्मा गांधी की प्रतिमा का भी अनावरण किया.शस्त्रागार का भी डीएम ने किया अवलोकन
डीएम अरविंद कुमार एवं एसपी योगेंद्र कुमार उपकारा स्थित शस्त्रागार का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया. उन्होंने सुरक्षा को लेकर ऑडिट भी किया और परिसर में विभिन्न तरीके सुरक्षा को लेकर उन्होंने आवश्यक निर्देश जेल सुपरिटेंडेंट को दिया. साथ ही जेल में बने आठ वार्डो को भी उन्होंने बारीकी से निरीक्षण किया. पीएम ने महिला एवं पुरुष प्रेरक भवन निर्माण का भी जायजा लिया. भवन निर्माण विभाग मधुबनी के कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार को आवश्यक निर्देश भी दिए. डीएम अरविंद कुमार को जेल निरीक्षण के दौरान बिजली संबंधित परेशानी से अवगत हुए. जिस पर वे विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार को बिजली समस्या के निदान के निर्देश दिया. डीएम के निरीक्षण के दौरान एसपी योगेंद्र कुमार, एसडीएम कुमार गौरव, डीएसपी पवन कुमार, जेल सुपरिंटेंडेंट राकेश कुमार सिंह, जेलर आदित्य पांडे, विद्युत कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार, भवन निर्माण कार्यपालक अभियंता विजय कुमार, भवन निर्माण कनीय अभियंता, विद्युत विभाग के कनीय अभियंता सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है