10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : डीएम ने बेनीपट्टी और हरलाखी विधानसभा के विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

डीएम आनंद शर्मा बुधवार को बेनीपट्टी-32 और हरलाखी-31 विधानसभा के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.

बेनीपट्टी. डीएम आनंद शर्मा बुधवार को बेनीपट्टी-32 और हरलाखी-31 विधानसभा के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. साथ ही मौजूद अधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. डीएम ने अपने काफिले के साथ बच्चा झा जनता प्लस तू उच्च विद्यालय अरेर, बुनियादी विद्यालय अकौर, प्राथमिक विद्यालय डुमरा व उत्क्रमित मध्य विद्यालय देपुरा का निरीक्षण किया. उन्होंने मतदान केंद्रों पर भवन, चहारदीवारी, शौचालय, पेयजल, बिजली, रैंप व पहुंच पथ आदि मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने बीएलओ से कुल मतदाताओं की संख्या, मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या व मतदान नहीं करने वाले वोटरों का संभावित आंकड़े की जानकारी ली. उधर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय देपूरा में चार बूथों में से एक के बीएलओ अनुपस्थित थे. डीएम ने बीएलओ द्वारा जानकारी लेने के बाद कहा कि मुझे बहाना पसंद नही है. बीएलओ को हर मतदाता और उनके घर के संबंध में जानकारी होना चाहिये. जो मतदाता अपने मत का प्रयोग चुनाव में नही करते हैं, उनसे बात करिए और उन्हें जागरूक करते हुए मतदान के लिए प्रेरित करिये. निरीक्षण के दौरान अकौर के बुनियादी विद्यालय में डीएम और एसपी को मिथिला की परंपरा के अनुसार सम्मानित भी किया गया. बूथों के निरीक्षण के बाद अनुमंडल कार्यालय में प्रेस प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए डीएम ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो चुका है. दोनों विधानसभा के वैसे मतदान केंद्र जहां पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत कम था, वैसे मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सुविधाओं को देखा गया है. साथ ही बीएलओ, सेक्टर पदाधिकारी, एआरओ, आरओ तथा अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है. इसके अलावे डिस्पैच सेंटर का भी निरीक्षण किया गया है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों और कर्मियों को निर्वाचन कार्य गंभीरता के साथ करने का निर्देश दिया गया है. जो बेहतर कार्य करेंगे, उन्हें जिला स्तर पर सम्मानित किया जायेगा और जिनका परफोर्मेंस ठीक नही पाया जायेगा या लापरवाही सामने आई तो उनके खिकाफ कड़ी कार्रवाई भी की जायेगी. डीएम ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता अपने घर से निकले, बूथ पर पहुंचे और मतदान निश्चित रूप से करें, ताकि सभी 243 में बेनीपट्टी और हरलखी विस का नाम मतदान प्रतिशत में सबसे ऊपर रहे और यहां के लोगों को गौरव की अनुभूति हो. मौके पर एसपी योगेंद्र कुमार, एसडीएम शारंग पाणि पांडेय, डीसीएलआर प्रशांत कुमार, एसडीपीओ अमित कुमार, बीडीओ महेश्वर पंडित, सीओ अभिषेक आनंद, आरडीओ अकरम नजफी, बीपीआरओ मधुकर कुमार, एसएचओ इंस्पेक्टर शिव शरण साह, एमओ रोहित रंजन, अरेर एसएचओ आनंद शंकर गौरव, ललित कुमार ठाकुर, अमित झा व अनिल साफी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel