11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : डीएम ने जीविका दीदी को हर संभव मदद करने का दिया आश्वासन

16 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया व उनकी टीम का परसाधाम मंदिर परिसर में जीविका दीदियों के साथ प्रस्तावित संवाद कार्यक्रम में भाग लेना था.

झंझारपुर. 16 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया व उनकी टीम का परसाधाम मंदिर परिसर में जीविका दीदियों के साथ प्रस्तावित संवाद कार्यक्रम में भाग लेना था. पर पूर्वानुमान मौसम खराब होने के कारण आयोग के अध्यक्ष परसा पंचायत स्थित सूर्य मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके, लेकिन वित्त आयोग के अध्यक्ष के निर्देश पर डीएम अरविंद कुमार कार्यक्रम में पहुंचकर जीविका दीदी से संवाद की. डीएम अरविंद कुमार ने जीविका दीदी को संबोधित करते हुए कहा कि उनके द्वारा परिवार और समाज के अंदर किये जा रहे कार्य सराहनीय है. जीविका दीदी घर से लेकर समाज जिला और राज्य में जीविका दीदी द्वारा माता और बहनों के बीच बेहतर बेहतर माहौल बनाया गया है. जिसे एक कहानी भी लिखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि जीविका दीदियों के द्वारा वित्तीय कार्यों को बेहतर से संचालित और संधारित की जाती है. जिसे कभी भी बैंकों को लोन या सहायता देने में संकोच नहीं होता है. उन्होंने जीविका दीदियों से आह्वान करते हुए कहा कि अभियान को सदा बनाए रखें. आपकी स्थिति में सुधार और आत्मनिर्भर से परिवार और समाज मजबूत हो रहा है. उन्होंने कहा प्रशासन और सरकार द्वारा जो भी सहयोग मिलता रहेगा. आप जितने भी ताकतवर होंगे उतना जिला और राज्य विकास के मामले में और ताकतवर होते हुए विकास की राह पर बढ़ते जाएंगे. इससे पूर्व पंचायत के मुखिया शत्रुघ्न प्रसाद सिंह के द्वारा सभी अतिथियों मधुबनी डीएम अरविंद कुमार, एसपी योगेंद्र कुमार, एसडीएम कुमार गौरव, एसडीपीओ पवन कुमार, जीविका डीपीएम आदि का पाग, शॉल से सम्मानित करते हुए मिथिला पेंटिंग की तस्वीर भेंट की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel