सकरी. भगवतीपुर अस्पताल के निकट मार्केट काॅम्प्लेक्स में सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव ने हरिपुर मंडल कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में आगामी 24 अप्रैल को भैरव स्थान में होने वाले प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मनीष झा उधव ने की. बैठक में सांसद ने सभी कार्यकर्ताओं से घर -घर आमंत्रण कार्ड पहुंचाकर लोगों को पीएम के कार्यक्रम में शामिल होकर ओजस्वी भाषण सुनने के लिए अनुरोध करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि पंचायतीराज दिवस पर मधुबनी के ग्रामीण इलाके में प्रधानमंत्री का आना ही मधुबनी वासियों के लिए सौभाग्य की बात है. बैठक में जिला उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह, देवेद्र यादव, प्रफुल्ल झा, जिला पार्षद सदस्य पिन्टू मिश्रा, छेदी साह, राम बहादुर चौधरी, चंदन, महावीर कामत, राजाराम चौपाल, अमर नाथ झा, भरत यादव, सुमंगल, गुड्डू सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

