रहिका. बीएम कॉलेज, रहिका में स्टाफ काउंसिल की बैठक हुई. अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. आरती प्रसाद ने की. बैठक में शिक्षकों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों को सुचारु एवं प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए कई सुझाव एवं दिशा-निर्देश दिए. प्रधानाचार्य ने महाविद्यालय की शैक्षणिक प्रगति, छात्रों की 75 प्रतिशत उपस्थिति, समय पालन, अकादमिक अनुशासन तथा नैतिक मूल्यों के प्रति सजगता पर बल देते हुए सभी को प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी. उन्होंने आगामी सत्र के लिए कार्ययोजनाओं को साझा किया. उन्होंने सभी उपस्थित शिक्षकों एवं कर्मचारियों से सुझाव आमंत्रित किए. उनकी मांगों के समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों को छात्रहित को अपना सर्वोपरि कर्तव्य समझाने का निर्देश दिया. इस अवसर पर डॉ. कुमार वैभव, विनय कुमार, डॉ. राजकिशोर पासवान, डॉ. श्याम कुमार साफी, डॉ. रामसुंदर पासवान, डॉ. नितेश कुमार झा, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. आशुतोष त्रिपाठी, डॉ. सुषमा कुमारी सिंह, डॉ. अदिति भारती, डॉ. रेणु कुमारी, डॉ. पप्पू कुमार पासवान, मो. जमशेद आलम सहित अनेक शिक्षक/शिक्षिका उपस्थित रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

