15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक में कई प्रस्तावों पर हुई चर्चा

अनुमंडल कार्यालय के एसडीएम कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीओ सह कार्यपालक दंडाधिकारी विवेक कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक हुई.

बेनीपट्टी. अनुमंडल कार्यालय के एसडीएम कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीओ सह कार्यपालक दंडाधिकारी विवेक कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक हुई. मौके पर में सदस्यों ने पूर्व के लिये गए प्रस्ताव का अनुमोदन किया. जिस प्रस्ताव पर अब तक कार्रवाई नहीं हो सकी है, उस पर तत्काल अमल करने के लिए एसडीओ से आग्रह किया गया. इस दौरान सदस्या शोभा भारती ने बताया कि बेनीपट्टी क्षेत्र में जनवितरण सुचारू रूप से संचालित हो रहा है. सदस्य सुजीत कुमार झा ने उपभोक्ता को सही वजन से अनाज दिये जाने की मांग की. सदस्या ज्योति देवी ने कहा कि उनके क्षेत्र के ब्रह्मपुरा पंचायत में लगभग 100 महादलित परिवार राशन कार्ड से वंचित है. जिसके वजह से सभी परिवार खाद्य सुरक्षा योजना के लाभ से वंचित हैं. सदस्य प्रियंका चौधरी झा ने आक्रोश प्रकटकर कहा कि पिछले कई बैठकों से गोदाम में सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की जाती रही है, लेकिन अब तक इस पर कोई पहल नहीं हुई. उन्होने पेट्रोल-पंप एवं एलपीजी गैस गोदाम का समय-समय पर जांच करने और बिना जांच किये ही राशनकार्ड का आवेदन निरस्त किये जाने सबंधित मामले को भी उठाते हुए समुचित कदम उठाये जाने की मांग की. सदस्य विष्णुदेव सिंह यादव ने बताया कि वर्तमान समय में जनवितरण प्रणाली की अधिकांश दूकानें पारदर्शिता के साथ संचालित हो रहे हैं. अब जनप्रतिनिधियों की महती जिम्मेदारी बनती है कि लोगों को पूरी प्रक्रिया के संबंध में अधिक से अधिक जानकारी देकर जागरूक बनायें. ताकि वे अपने अधिकार के प्रति सजग रह सके. बैठक में सदस्यों ने बेनीपट्टी गोदाम में कार्यरत अवैध कर्मी को तत्काल प्रभाव से हटाने तथा डीलर को वजन करके अनाज देने की मांग की. बैठक में अनुमंडल के सभी एमओ, एजीएम व एएसडीओ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel