बेनीपट्टी.
नगर पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को मुख्य पार्षद मंजू देवी की अध्यक्षता में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिये बजट पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित करने को लेकर सामान्य बोर्ड की बैठक हुई. जिसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिये तकरीबन 65 करोड़ रुपये का बजट प्रस्ताव पर पार्षदों के बीच व्यापक चर्चा हुई. इसके बाद सर्वसम्मति से इसका प्रस्ताव को पारित किया गया. बैठक में सभी 22 वार्डों में सड़क निर्माण, गली-नाली, तरल अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छता अभियान, जन जीवन हरियाली अभियान, सोलर स्ट्रीट लाइट, एसेट्स खरीदारी, रेंटल इनकम, उपभोक्ता शुल्क, प्रशासनिक व्यय, मेंटेनेंस, उपकरण खरीद व अन्य कार्यक्रमों पर होने वाले व्यय व विकास कार्यों को धरातल पर उतारने के लिये विस्तार से चर्चा की. इस दौरान वार्ड पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों में सड़क व गली-नाली का निर्माण करने, सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने तथा व्यवस्थित तरीके से कचरा प्रबंधन करने, बरसात के समय जलजमाव होने पर त्वरित जलनिकासी सुनिश्चित कराने, गर्मी के दिनों में पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था सुलभ कराने आदि विकास कार्यों से संबंधित मांगों का प्रस्ताव बनाकर बोर्ड को सौंपा. बैठक में नगर पंचायत के सभी वार्डों को पूर्णतया स्वच्छ बनाये रखने के लिए आमजनों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्य पार्षद एवं कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष के लिये इस वजट प्रस्ताव को नगर विकास विभाग को भेजा जायेगा. राशि प्राप्त होते ही चालू वित्तीय वर्ष में नगर पंचायत क्षेत्र में बचे हुए विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जायेगा. मौके पर उपमुख्य पार्षद दीपशिखा कुमारी, वार्ड पार्षद योगेंद्र यादव, प्रभा चेतना ठाकुर, अंजली देवी, राजीव कुमार यादव, सुनील नायक, विनोद राम, मो. फैसल अंसारी, संजू झा, इंदिरा देवी, हेना कौसर, ललन साह, कार्तिक कुमार झा, नथुनी राम, कृष्णा कुमार यादव व मंगल कामत मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है