14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : महारैली की सफलता के लिए किया विचार विमर्श

राष्ट्रीय जनता दल अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक शहर के मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के सभागार में हुई.

मधुबनी. राष्ट्रीय जनता दल अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक शहर के मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के सभागार में हुई. अध्यक्षता चंद्रभानु चौधरी राज ने की. बैठक में आगामी 3 मई को अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश इकाई के तत्वावधान में अतिपिछड़ा जगाओ तेजस्वी सरकार बनाओ महारैली की सफलता के लिए विचार विमर्श किया. बैठक में राजद के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद साहनी, विधान पार्षद डॉ. उर्मिला ठाकुर, विधायक भारत भूषण मंडल, पूर्व मंत्री रामलखन राम रमण, पूर्व विधायक उमाकांत यादव, जिलाध्यक्ष रामाशीष यादव, पूर्व सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव मौजूद थे. प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार सहनी ने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार अतिपिछड़ों, शोषितों, वंचितों, दलितों, आदिवासियों और अकलियतों के अधिकार को कुचलने का कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार में जातीय गणना के बाद 94 लाख गरीब परिवार चिह्नित किये गये थे, लेकिन उन्हें दो-दो लाख रुपये दिये जाने की योजना नीतीश सरकार पूरा नहीं कर रही है. विधान पार्षद डॉ. उर्मिला ठाकुर ने कहा कि अतिपिछड़ा समाज को राजद और लालू यादव ने स्वर और सम्मान दिया. तेजस्वी यादव ने महिलाओं के लिए माई-बहिन मान योजना के तहत महागठबंधन सरकार बनने पर 25 सौ रुपये प्रतिमाह दिये जाने और बेटी योजना के तहत महिलाओं को हर बेनीफिट स्कीम में शामिल करने, उन्हें शिक्षा में बेहतर करने के लिए सरकार के तरफ से सहायता प्रदान करने, प्रशिक्षित करने की योजना में उनकी रूचि का ध्यान रखकर उन्हें ट्रेनिंग देने तथा उनके आय को स्त्रोत बढ़ाने के लिए योजना लायेगी. जिलाध्यक्ष रेणु यादव ने कहा कि राजद सरकार आने के बाद सभी योजनाएं मील का पत्थर साबित होगा. साथ ही वरिष्ठ नेता ब्रजकिशोर यादव ने कहा कि अतिपिछड़ा रैली से यह साबित करना है कि हम किसी से कम नहीं हैं. बैठक को श्रीनारायण महतो, इंद्रजीत राय, विनोद चौरसिया, गंगा प्रसाद चौधरी, लड्डू ठाकुर, भरत पंडित, निशांत मंडल, डॉ. संजय सुमन, राजेंद्र यादव, अरुण कुमार चौधरी, हरि मोहन मंडल, संजय चौधरी, बबीता यादव, सुरेद्र चौधरी, बलराम शाह, राम कुमार यादव, प्रदीप प्रभाकर, संजय कुमार यादव ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel