झंझारपुर. नगर परिषद में काम करने वाले संविदा कर्मियों ने अपने पांच सूत्री मांगों के समर्थन में शनिवार को कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया. हाथों में तख्ती लेकर मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. एक मांग पत्र कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा. बिहार लोकल बॉडीज कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले संविदा कर्मियों ने प्रदर्शन किया. बताया कि पांच सूत्री मांग पूरी न होने पर 3 सितंबर से सभी संविदा कर्मी हड़ताल पर चले जाएंगे. 5 सूत्री मांगों में निकाय कर्मियों को पारिवारिक पेंशन लागू करने, सातवां वेतन पुनरक्षण, सरकारी कर्मी का दर्जा, दैनिक वेतन भोगी कर्मियों की सेवा स्थाई करने, ठेकेदारी प्रथा समाप्त करने सहित अन्य मांग शामिल है. प्रदर्शन करने वालों में रमन कुमार मंडल, राजेश कुमार मंडल, शंकर महतो, दीपक कुमार राज, आतिश कुमार शर्मा, जनक राम, सजन कामत, प्रवीण कुमार झा, भगवान लाल साह, राजकुमार महतो सहित अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

