22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन

प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर बाथ, तरडीहा, महिशाम तथा मटरस पंचायत के सैकड़ों महिलाओं तथा पुरुषों ने प्रदर्शन किया.

मधेपुर. प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर बाथ, तरडीहा, महिशाम तथा मटरस पंचायत के सैकड़ों महिलाओं तथा पुरुषों ने प्रदर्शन किया. लोगों ने यह नाराजगी तरडीहा पंचायत के जोड़मा बांध से लेकर महिशाम पंचायत तक सड़क किनारे बसे लोगों का घर व दुकानों को हटाने की दूसरी नोटिस मिलने के बाद किया है. इस सड़क के किनारे दोनों तरफ कोसी प्रोजेक्ट की जमीन है. इस जमीन को खाली कराने के लिये बाथ निवासी सुरेंद्र ठाकुर ने सीओ कार्यालय में वाद दर्ज कराया गया था. बाद में इस मुद्दे को लेकर हाईकोर्ट चले गए. जहां से अंचल प्रशासन को एक अप्रैल तक जमीन खाली कर रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया. अंचल प्रशासन ने इस सड़क किनारे बसे लगभग तीन सौ परिवारों को सड़क के दोनों तरफ एक हजार वर्ग फुट के अंदर घर व दुकान बनाकर रह रहे लोगों से जगह खाली करने को कहा गया है. इन सभी को छः मार्च को दूसरे नोटिस के जरिए जगह खाली करने का आदेश दिया गया है. नोटिस में 14 मार्च तक घर खाली करने कि बात कही गई है. प्रदर्शन में शामिल लोगों ने बताया कि हमलोग वर्षों से यहां घर बनाकर रह रहे हैं कहीं बसने की जगह भी नहीं है. इन लोगों का कहना था कि पहले प्रशासन हमलोगों को रहने के लिए जमीन मुहैया कराए तभी घर हटाएंगे. प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी सहित सीओ को आवेदन दिया है. इधर, सीओ नीतीश कुमार ने बताया कि हाईकोर्ट में मामला चलने के बाद एक अप्रैल तक खाली कराने का आदेश है. सड़क किनारे अतिक्रमित जगह खाली कराने की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरु की जाएगी. अंचल प्रशाशन के द्वारा प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध मधेपुर थाने में सनहा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel