घोघरडीहा. प्रखंड के बेलहा गांव में पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर शुक्रवार को चौथे दिन अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया. इस दौरान घर टूटने से आहत महिलाएं चीत्कार मारकर रोते बिलखते रहे. कुछ लोग इसपर अपना विरोध भी जता रहे थे. लेकिन युवक सीओ का बचाव करते हुए जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. वहीं इस कार्रवाई के लिए एसडीओ को दोषी ठहराते हुए प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की. अतिक्रमण हटाने के दौरान सीओ शशांक सौरव, सीआई मनोज कुमार झा,थानाध्यक्ष सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है