अंधराठाढ़ी. प्रखंड क्षेत्र में शारदीय नवरात्र हर्षोउल्लास से मनाया जा रहा है. सुबह से मंदिर पहुंचे श्रद्धालु मंदिर के बरामदे व परिसर में दुर्गा पाठ करते दिखे. वहीं, शाम में छोटे बच्चे व महिलाएं दुर्गा मंदिर पहुंचकर दिया जलाकर मां दुर्गा की आराधना की. क्षेत्र में 20 जगह दुर्गा मां की भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी है. संध्या आरती में दर्जनों लोग पहुंचते हैं. भक्ति गीत बजाया जा रहा है. मंदिर के आस- पास विभिन्न तरह के फल, मिठाई, मीना बाजार की दुकान लगाया गया है. जहां लोग अपनी सुविधानुसार खरीदारी कर रहे है. अंधरा बाजार, रुद्रपुर, बरसाम, महरैल, गंधराईन आदि जगह दुर्गा पूजा की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

