बेनीपट्टी. स्थानीय थाना के सलहा से खिरहर के सेम्हली गांव जाने वाली सड़क पर अपराधियों ने पिस्टल सटा बाइक लूट ली. इस संबंध में बाइक मालिक खिरहर थाना के सेम्हली निवासी राम जीवन बिंद ने बेनीपट्टी थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में राम जीवन बिंद ने कहा है कि वे जरुरी काम से सलहा गांव गये थे, जहां से बीते 1 अक्टूबर की देर रात में वे अपने घर सेम्हली लौट रहे थे. इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार अपराधी उनका पीछा करने लगा और सलहा परती के पास जलेश्वर यादव के खेत के निकट पहुंचते ही उनके आगे और पीछे से बाइक लगाकर अपराधियों ने उसे घेर लिया और पिस्टल सटा बाइक लूट फरार होे गया. इस संबंध में बेनीपट्टी थानाध्यक्ष शिव शरण साह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

