फुलपरास. अंधरामठ थाने की पुलिस ने शुक्रवार को महथौर गोठ चौक पर देसी कट्टा के साथ एक बदमाश को पकड़ा. गिरफ्तार अपराधी की पहचान अंधरामठ थाना क्षेत्र के महथौर गोठ निवासी सरोज यादव के रूप में हुई. मामले में थानाध्यक्ष विजय पासवान ने कहा कि गश्ती के दौरान टीम को सूचना मिली कि महथौर गोठ चौक पर देसी कट्टा के साथ एक युवक घूम रहा हैं. इसके बाद पुलिस टीम वहां पहुंचकर हथियार सहित युवक को पकड़ लिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

