जनकपुरधाम से संजय राउत
प्रभु श्री राम के ससुराल जनकपुरधाम में राम नवमी महोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया. सुबह से ही श्रद्धालु गंगासागर सरोवर, दूधमती नदी में स्नान कर जानकी मंदिर, राम मंदिर सहित अन्य मंदिरो में पूजा पाठ किया. राम मंदिर, जानकी मंदिर सहित अन्य मठ मंदिरों को भव्यता रुप से सजाया गया था. जानकी मंदिर, राम मंदिर सहित आस पास के घरों से प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव पर बधाई गीत गुंजयमान रहा. प्रभु के जयकारा से चारों दिशा गुंजायमान हो रहा था. जनकपुर धाम के कई मंदिरों में अष्टयाम का आयोजन किया गया. राम नवमी के अवसर पर नेपाल तथा भारत से बड़ी संख्या में साधु -संत जनकपुरधाम पहुंचे. नेपाल हिंदू सेना, जानकी सेना ने जानकी मंदिर से शोभा यात्रा निकाली. वहीं विश्व हिन्दू परिषद धनुषा के अध्यक्ष संतोष कुमार साह के नेतृत्व में राम मंदिर से विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी. इस अवसर पर सभी मठ, मंदिरों में भंडारे का आयोजन किया गया. जनकपुरधाम के अलावा देहाती क्षेत्रों से भी श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे व राम जानकी की झांकी के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए. शोभा यात्रा को लेकर धनुषा जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था.
विश्वामित्र आश्रम में हुआ बालकांड पाठ
प्रभु श्री रामचंद्रजी के जन्म उत्सव ( रामनवमी ) के शुभ दिवस पर विश्वामित्र आश्रम विशौल में सनातनी रामभक्तों के द्वारा रामचरित्र मानस के बालकांड का पाठ किया गया. जहां पूरे दिन माहौल भक्तिमय बना रहा. वहीं, प्रभु श्रीराम जानकी का प्रथम मिलन स्थली में सुंदरकांड किया गया. इसी प्रकार गिरिजा माई मंदिर सहित प्रखण्ड के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही पूजा पाठ चलता रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है