मधुबनी. सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार ने ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए दो चिकित्सकों से दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. गुरुवार को प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र घोघरडीहा के दंत चिकित्सक डॉ. प्रदीप कुमार मिश्र एवं सदर अस्पताल के सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नूतन वाला अपने निर्धारित ड्युटी से बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए. इस आशय की जानकारी सिविल सर्जन ने दी. कहा कि बिना सूचना के कार्य स्थल से अनुपस्थित रहना बिहार सरकारी सेवा आचरण नियमावली 1976 के प्रतिकूल है. इस संबंध में दोनों चिकित्सकों को पत्र प्राप्ति के दो दिन के अंदर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रभारी अधीक्षक सदर के मंतव्य के साथ स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं होने की स्थिति में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

