मधेपुर.
सिविल सर्जन डाॅ. हरेंद्र कुमार ने गुरुवार को रेफरल सह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधेपुर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया. जिसने एक ममता अनुपस्थित पायी गई. सीएस ने बारी – बारी से इमरजेंसी कक्ष, प्रसव कक्ष, ममता कक्ष, ओपीडी निबंधन काउंटर, आयुष्मान निबंधन काउंटर, कोल्ड चेन कक्ष आदि का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के प्रभारी डा. अफजल अहमद को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. अस्पताल के साफ सफाई आदि का भी अवलोकन किया. निरीक्षण के बाद अस्पताल की व्यवस्था से वे संतुष्ट दिखे. हालांकि अनुपस्थित पाई गई ममता बासो देवी से स्पष्टीकरण पूछने की बात कही. इस निरीक्षण के मौके पर एसीएमओ डा. शंभूनाथ झा, अस्पताल के प्रभारी डा. अफजल अहमद, डा.आर के रंजन, डा.अंजुम हाशमी,प्रमोद कुमार यादव सहित कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी भी गायब मिले
लखनौर.
सिविल सर्जन डाॅ. हरेंद्र कुमार ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लखनौर का औचक निरीक्षण किया. जांच के दौरान काफी कर्मचारी अस्पताल से नदारद थे. उनके साथ एसीएमओ सह जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डाॅ. शंभु नारायण झा के साथ जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रित पदाधिकारी डाॅ. दयाशंकर सिंह भी मौजूद थे. सिविल सर्जन के अचानक अस्पताल पहुंचते ही हड़कंप मच गया. सर्वप्रथम ओपीडी का रजिस्टर मांगा गया. जिसमें मात्र 40 ओपीडी की जानकारी प्राप्त हुई. अस्पताल की बदहाल व्यवस्था से नाराज सिविल सर्जन ने उपस्थित पंजी मांगी. जिसमें दंत चिकित्सक डाॅ. मुरारी शरण, डाॅ. ललित कुमार झा, एएनएम रेणु कुमारी, डाटा आपरेटर में सुनील कुमार, श्रुति श्रीवास्तव, सोनू कुमार यादव ममता में बबीता देवी, गुलाब देवी, सोनदाय देवी सभी अनुपस्थित थे. वहीं, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी भी अस्पताल से नदारद थे. इसके बाद अस्पताल के भुगतान पंजी का निरीक्षण किया गया. उन्होंने एमसीडी के अंतर्गत बीपी, शुगर, कैंसर आदि से संबंधित जांच नियमित रूप से करने का निर्देश दिया. साथ ही समय सीमा के भीतर रोगी को जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन ने अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

