खजौली. अंचल कार्यालय में सीओ डेजी सिंह ने अपने अधिनस्थ कर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. जिसमें अंचल कार्यालय में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. वहीं, हड़ताल से लौटे राजस्व कर्मियों को भी लंबित सभी कार्यों को ससमय पूरा करने का निदेश दिया. उन्होंने इस दौरान दाखिल खारिज, आरओआर, आधार सीडिंग, भू-समाधान, ई-मापी अभियान, बसेरा-2, आंगनबाड़ी केंद्र पर भवन निर्माण के लिए जमीन की उपलब्धता, निलाम पत्र एवं वसूली से संबंधित कार्यों की समीक्षा की. वहीं आरटीपीएस पर लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने व लोक अधिकार से संबंधित एक भी प्रमाण पत्र लंबित न रहे इससे संबंधित निदेश आईटी सहायक एवं कार्यपालक सहायक को दी गई. मौके पर प्रभारी अंचल निरीक्षक महादेव साफी, प्रधान लिपिक प्रभात कुमार चैधरी, लिपिक दीपक कुमार, आईटी सहायक रेवती चैधरी, कार्यपालक सहायक, नरेंद्र झा, राजेंद्र प्रसाद सिंह, राजस्व कर्मी आशीषदेव, अरविंद कुमार, प्रदीप कुमार, उमेश साफी सहित अंचल एवं आरटीपीएस के सभी कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

