घोघरडीहा. विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. प्रशासन पूरी तरह चुनावी तैयारी में जुट गया है. प्रखंड क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों का आगमन शुरू है. चुनाव के मद्देनज़र प्रखंड क्षेत्र में सुरक्षा बलों के आवास के लिए चार केंद्र निर्धारित किए गए हैं. जिसके लिए सीएमबी कॉलेज घोघरडीहा, उच्च विद्यालय हुलासपट्टी, उच्च माध्यमिक विद्यालय भपटीयाही और पंचायत सरकार भवन नौआबाखर को चिह्नित किया गया है. इनमें से सीएमबी कॉलेज केंद्र पर हाल ही में केंद्रीय सुरक्षा बल की एक बटालियन पहुंची है. बीडीओ विकास कुमार ने केंद्रीय सुरक्षा बल के अधिकारियों का मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग और शॉल से स्वागत किया. इस अवसर पर थानाध्यक्ष शुभम कुमार भी मौजूद थे. चुनाव के दौरान सुरक्षा बलों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक व्यवस्था पूरा करने की तैयारी की जा रही है. सीएमबी कॉलेज घोघरडीहा, उच्च विद्यालय हुलासपट्टी और उच्च माध्यमिक विद्यालय भपटीयाही में अतिरिक्त शौचालय निर्माण तथा पानी की सुविधा के लिए हैंड पंप स्थापना की आवश्यकता होगी, ताकि बलों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

