21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : चार लोगों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव व 3413 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई के लिये भेजा गया प्रस्ताव

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अनुमंडल पुलिस प्रशासन ने सीसीए व निरोधात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

बेनीपट्टी . विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अनुमंडल पुलिस प्रशासन ने सीसीए व निरोधात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस संबंध में एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए लोक हित में आम सूचना संकलन करते हुए वैसे असामाजिक तत्व जो मतदान कार्य में व्यवधान उत्पन्न कर सकते हैं उसको चिन्हित कर विधि सम्मत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. अपराध नियंत्रण अधिनियम-12 के तहत अनुमंडल के चार अपराधी के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव समर्पित किया गया है. वहीं अपराध नियंत्रण अधिनियम-3 के तहत अनुमंडल क्षेत्र के चिन्हित किये गये 45 असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रस्ताव समर्पित किया गया है. इसी तरह धारा-126 भानासु संहिता के तहत अनुमंडल क्षेत्र के चिन्हित 3413 व्यक्तियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. इसमें से कुल 3108 लोगों के द्वारा धारा-135 भानासु संहिता के तहत बंधपत्र जमा कराया जा चुका है और शेष बचे लोगों के द्वारा बंधपत्र भरने की प्रक्रिया की जा रही है. उन्होंने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र अन्तर्गत अपराधी तत्व के 535 व्यक्तियों को चिन्हित कर उनका नाम गुंडा पंजी में दर्ज करने के लिए प्रस्ताव समर्पित किया गया है. साथ ही अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये अर्द्धसैनिक बलों के सहयोग से लगातार छापेमारी व एरिया डोमिनेशन करने की प्रक्रिया की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel