बेनीपट्टी. मल्हामोर – उच्चैठ के बीच पुल के पास होली के दिन शुक्रवार को तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. जिससे कार में सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं, तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतक की पहचान बेनीपट्टी थाना के धनौजा निवासी अचुत्तम झा उर्फ पप्पू झा के पुत्र अभिषेक कुमार झा (24) के रूप में हुई. मिली जानकारी के अनुसार, अभिषेक कुमार झा के साथ मनपौर पंचायत के पंसस सह गम्हरिया निवासी पारसनाथ झा के पुत्र ऋषि कुमार झा (29) अपनी सुजुकी कंपनी की कार से अपने दोस्त, हर्ष कुमार उर्फ बालाजी (31) तथा गम्हरिया निवासी छोटू कुमार बेनीपट्टी से धनौजा गांव की ओर जा रहे थे, जहां मल्हामोर और उच्चैठ के बीच स्थित पुल के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गयी. दुर्घटना होते देख आसपास के लोग व राहगीर जुट गये. स्थानीय लोगों की सूचना पर बेनीपट्टी पुलिस को घटना पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे सभी युवकों को बाहर निकाला, फिर एंबुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने अभिषेक उर्फ अभी को मृत घोषित कर दिया. वहीं, ऋषि, हर्ष और छोटू की स्थिति भी गंभीर देख तीनों का प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल, मधुबनी भेज दिया. जहां स्थिति गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल से भी सभी घायलों को डीएमसीएच, दरभंगा के लिये रेफर कर दिया. फिलहाल हर्ष का इलाज पटना और छोटू का इलाज दरभंगा में चल रहा है. उधर, पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहन जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है