13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : सर्वेक्षण के आधार पर उम्मीदवारों का होगा चयन : पूर्व केंद्रीय मंत्री

बिहार विधान सभा चुनाव में महागठबंधन घटक दल के साथ एक जुट होकर चुनाव लड़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

खजौली. बिहार विधान सभा चुनाव में महागठबंधन घटक दल के साथ एक जुट होकर चुनाव लड़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है. बिहार में 243 सीटों पर चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के बिहार प्रदेश के नये प्रभारी कृष्णा अल्लाह बारु ने सभी जिला में कांग्रेस के केंद्रीय टीम सर्वेक्षण के आधार पर उम्मीदवारों का चयन कर सीट पर अपना दावा करेगी. यह बाते पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. शकील अहमद सुक्की गांव स्थित आवास पर प्रेसवार्ता में कही. कहा कि एनडीए गठबंधन की सरकार बिहार की गरीब, गुरुवा जनता को ठगने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेशों में गरीब, विधवा, दिव्यांगों को 1500 से 2000 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है, लेकिन बिहार में एनडीए सरकार 60 से 79 वर्ष तक के आयु वाले व्यक्ति को 400 रुपये पेंशन देती है. 80 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्ति को मात्र 500 रुपये देती है. एनडीए की सरकार ने दलित, अत्यंत पिछड़ी जाति, ओबीसी, सामान्य जाति को ठग रही है. प्रेसवार्ता के बाद महागठबंधन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. शकील अहमद के आवास पर इफ्तार में शामिल हुये. मौके पर जिप सदस्य दीपक कुमार सिंह, राम एकवाल पासवान, उपेंद्र यादव, शकील अहमद, मो.गुलजार, सुशील झा, अनुरंजन सिंह, विशेश्वर झा, नरेश यादव, सदानंद झा, बिजली कांत झा, पंसस मनोज झा, जितेंद्र नाथ झा, मिश्रीलाल यादव, मो.तनवीर जक्की, भोगी झा सहित दर्जनों महागठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel