मधुबनी.
बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तत्वावधान में विभिन्न प्रखंडों में 17 से 26 मार्च तक एचआइवी की रोकथाम के लिए जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस मुहिम में एड्स की जांच व इससे बचाव की जानकारी दी जा रही है. इस विशेष जांच अभियान में 20 मार्च तक 676 लोगों की जांच की गयी. इसमें एड्स के 5 पॉजिटिव मरीज चिह्नित हुए. इसमें चार पुरुष तथा एक महिला शामिल है. आइसीकम डीआइएस सचिन पासवान ने बताया कि जिले में एचआइवी संक्रमण की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसमें उच्च जोखिम वाले समूह एवं मलीन बस्तियों में विशेष फोकस किया जा रहा है.अशिक्षा व अज्ञानता से फैलता है एड्स :
सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार ने बताया कि इस वायरस से युवा अधिक प्रभावित हो रहे हैं, इसके बारे में जागरुकता आवश्यक है. उन्होंने कहा कि एड्स जैसी भयावह बीमारी की दवा तो लोगों को सरकार द्वारा नि: शुल्क उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन इसके बचाव के लिए सावधानी ही एक मात्र विकल्प है. उन्होंने कहा कि अशिक्षा, अज्ञानता एवं जागरुकता की कमी से यह रोग तेजी से पाव पसार रहा है. देश के बहुत से राज्य इससे प्रभावित है. एचआईवी वायरस शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर कर देता है.चार कारणों से होता है एड्स :
सिविल सर्जन डाॅ. हरेंद्र कुमार ने कहा कि एड्स चार कारणों से होता है. इसमें असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सूई के प्रयोग, बिना जांच खून चढ़ाने एवं गर्भस्थ माता से शिशु मे यह संक्रमण होता है. हाथ मिलाने, एक दूसरे के कपड़े पहनने, साथ में खाना खाने से यह रोग नहीं फैलता है. एड्स की जानकारी ही बचाव है, युवाओं को इससे सावधान रहने की आवश्यकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

