झंझारपुर/ लखनौर. झंझारपुर के सिमरा निवासी रतन कुमार दास, माता उमा दास की पुत्री रिया दास एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर चिकित्सक बनी हैं. मेडिकल की पढ़ाई गुजरात के वडोदरा गोत्री स्थित जीएमअआरएस मेडिकल कॉलेज से की है. रिया ने 71 प्रतिशत डिस्टिंक्शन मार्क्स के साथ एमबीबीएस पास किया है. एमबीबीएस की परीक्षा उत्तीर्ण होने पर जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. अनूप और ईएनटी विभागाध्यक्ष सह डीन डॉ. हार्दिक ने रिया दास को एमबीबीएस डिग्री प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. रिया बचपन से ही मेधावी छात्रा रही हैं. रिया आगे पीडियाट्रिक कोर्स के मेडिसिन में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करना चाहती है. रिया के पिता रतन कुमार दास एएमएनएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड स्टील प्लांट हजीरा सूरत गुजरात में कोल्ड रोलिंग मिल में डीजीएम ऑपरेशन के पद पर कार्यरत हैं. रिया के डॉक्टर बनने पर स्थानीय विधायक नीतीश मिश्रा, विधान पार्षद अंबिका गुलाब यादव, जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव, पूर्व मुखिया भागीरथ दास, प्रबोध चंद्र दास, नीरा दास, डॉ. सुबोध चंद्र दास, डॉ. सतीश चंद्र दास, प्रमोद यादव, गोपाल दास, श्याम मोहन कर्ण, डॉ. संजीव शमा, सुधीर कुमार कर्ण आदि लोगों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

