10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : बीएसएनएल ने मनाया सिल्वर जुबली समारोह

भारत संचार निगम लिमिटेड ने एक अक्टूबर को अपने स्थापना का सिल्वर जुबली कार्यक्रम आयोजित किया.

मधुबनी. भारत संचार निगम लिमिटेड ने एक अक्टूबर को अपने स्थापना का सिल्वर जुबली कार्यक्रम आयोजित किया. 25 साल पूरे होने पर भारत संचार निगम लिमिटेड के अधिकारियों एवं कर्मियों ने बीएसएनल आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्य दूरभाष केंद्र जिला मुख्यालय से शंकर चौक, बाटा चौक, गंगासागर चौक होते हुए बीएसएनएल कार्यालय तक प्रीपेड मोबाइल टैरिफ व एफटीटीएच की एक-एक प्रति अपने सम्मानित उपभोक्ताओं के बीच वितरण किया गया. प्रीपेड टैरिफ वितरण प्लान से सभी उपभोक्ता खुश दिखे. इसके बाद बीएसएनएल कार्यालय में वृक्षारोपण किया गया. बीएसएनएल के प्रचालन प्रमुख के कार्यालय में केक काटकर सिल्वर जुबली का जश्न मनाया गया. यह जानकारी देते हुए प्रचालन प्रमुख सुमन कुमार झा ने कहा कि 25 साल का सफर बहुत महत्वपूर्ण रहा. ट्रंक डायलिंग, स्विचिंग, एक्सचेंज क्रॉसवार, दूरभाष केंद्र सी डॉट 256, एनईएक्स, आईएलटी,सी डॉट मैक्स 2048, दूरभाष केंद्र ओसीबी, एलएमजी दूरभाष केंद्र से उपभोक्ताओं की सेवा करने का अवसर मिला. ब्रॉडबैंड व अभी एफटीटीएच की सेवा से नेट सुविधा दी जा रही है. अभी मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या प्रीपेड के रूप में 150000 व एफटीटीएच सेवा में 4600 है. इसे बढ़ाने के लिए प्रयास जारी है. मौके पर उप मंडल अभियंता संजय कुमार, राजेश कुमार, आरपी सिंह, आशीष कुमार, गौरी शंकर प्रसाद, संजीव कुमार, राजेश चौधरी सहित कई अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel