राजनगर. विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत कई समस्या से जूझ रहे बीएलओ को इन समस्याओं से निपटने गुर बताये गये. टी पीसी भवन में आयोजित बीएओ की बैठक में बीएलओ को समस्या का समाधान बताया गया. बताया गया कि अगर फॉर्म 6 में बाहरी लोगों का नाम आ गया है और उस मतदाता से संबंधित वांछित कागजात उपलब्ध नहीं हो तो उस फॉर्म को सबमिट करने से पूर्व कोई भी कागजात अपलोड कर रिमार्क में लिख दिया जाए. कहा कि यह फॉर्म बाहरी लोगों का है इसे रद्द किया जाए. वही फॉर्म 8 में अपेक्षित कागजात नही है तो संबंधित मतदाताओं को फोन से जानकारी देकर कागजात प्राप्त करें. उपस्थित बीएलओ को निर्देश दिया गया कि उनके पास लंबित सभी 6, 7 एवं 8 फॉर्मो को 12 घंटे के भीतर सत्यापन कर सभी फॉर्मों का निबटारा करें. बताया गया कि जिन मतदाताओं द्वारा पुनरीक्षण के दौरान अभिलेख अपलोड करने के लिए कागजात नही जमा कराया है उस मामले को अविलंब निष्पादित करने का भी तरीका बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

