मधुबनी. भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय के सभागार से जिला अध्यक्ष प्रभांशु झा के नेतृत्व में शुक्रवार को पीएम मोदी की मां पर अभद्र भाषा का टिप्पणी करने के विरोध में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का थाना चौक पर पुतला दहन किया. वहीं, वक्ताओं ने कहा कि लोकतंत्र में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना घोर निंदनीय है. मौके पर जिला प्रभारी पूर्व विधान परिषद अर्जुन सहनी, देवेंद्र कुमार यादव, सुबोध कुमार चौधरी, रंजीत यादव, मनोज कुमार मुन्ना, प्रशांत ठाकुर, गौरी शंकर महतो, किरण कुमारी झा, राधा देवी, प्रतिमा रंजन, जिला पार्षद विनोद प्रसाद, चंद्रवीर यादव, कविता झा, मीन देवी, रितु मंडल, ओम प्रकाश राय थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

