मधुबनी. कार्यक्रम में लोगों पीने के पानी का बेहतर इंतजाम किया गया था. जानकारी के अनुसार झंझारपुर लोक अभियंत्रण विभाग व मधुबनी लोक अभियंत्रण विभाग के द्वारा सभा में आने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर 400 बायो टॉयलेट का इंतजाम किया गया था. वहीं लोगों को पेयजल के आपूर्ति में किसी प्रकार की परेशानी नही हो इसका भी विशेष तौर पर खयाल रखा गया. विभाग द्वारा करीब 50 टैंकर पानी कार्यक्रम स्थल पर उपलब्ध कराया गया था. इसके अलावे सभी सेक्टरों में करीब 700 अंडर ग्राउंड पाईप लाईन बिछाकर नल से जल की आपूर्ति की गयी थी. यह काम कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार के देख रेख में किया गया था. पीएचईडी द्वारा बेहतर इंतजाम के लिये शंकर झा, जितेंद्र कुमार झा बीरु, पवन ठाकुर, डा. नीरज, अरुण चौधरी सहित कई लोगों ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

