झंझारपुर. आरएस स्थित प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा से संबंधित विद्यालयों में जागरुकता के लिये प्रचार प्रसार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के तहत सुरक्षित यात्रा एवं सड़क पर यातायात अर्थात ट्रैफिक नियम पर चर्चा रैली, भाषण, क्विज एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आयोजन में विद्यालय के वर्ग प्रथम से आठवीं तक के अधिकांश छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. छात्र–छात्रा उत्साहित थे. छात्र-छात्राओं ने चित्रकला में भी बढ़ चढ़कर भाग लिया और सभी की चित्रकारी बहुत ही प्रभावकारी दिखा. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य नारायण झा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा. अगर हम सतर्क रहेंगे तो दुर्घटनाएं नहीं होगी. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डा. मनोज कुमार झा ने भी बच्चों को विस्तार से सड़क सुरक्षा के बारे में बताएं और इन्होंने कहा कि आप जब भी सड़क पर चले तो आपके आगे पीछे आने वाले वाहन का भी ध्यान रखकर अपना शुभ यात्रा करें. दूसरे का भी सुविधा का ध्यान रखकर अपने और दूसरों को सुरक्षा के दृष्टिकोण को अपनाते हुए सड़क के सांकेतिक चिन्हों का उपयोग कर गाड़ी को संतुलित अवस्था में चलने का शपथ ली. इस अवसर पर शिक्षक किशोर कुमार झा ,प्रमोद कुमार ,रत्नेश मिश्रा , शुभंकर झा, शुभकांत राय, रानी कुमारी, सरिता कुमारी, निशा कुमारी, दीपा कुमारी, मंजू कुमारी, किरण कुमारी, बबली कुमारी, बबिता कुमारी, आयुषी वर्मा एवं सबीहा तबस्सुम इत्यादि ने भी बच्चों के अपने–अपने वक्तव्यों से संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

