मधुबनी. जिला जन वितरण प्रणाली के संगठन को मजबूत करने के लिए नये जिला अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव एवं उपाध्यक्ष का चयन किया गया है. मंगलवार को जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं की राजनगर राज मंदिर परिसर के प्रांगण में बैठक हुई. इसके बाद प्रखंड स्तर पर जन वितरण प्रणाली के संगठन को मजबूत करने की कवायद भी तेज हो गयी है. जल्द ही प्रखंड स्तर पर भी चुनाव की तैयारी आरंभ की जाएगी. जन वितरण प्रणाली के नए जिला अध्यक्ष के तौर पर अशोक कुमार राय, उपाध्यक्ष जयनारायण यादव, सचिव अजय कुमार ठाकुर तथा कोषाध्यक्ष बिकाऊ पासवान का चयन किया गया. मौके पर नए जिला अध्यक्ष अशोक कुमार राय ने बताया कि जन वितरण विक्रेताओं को किसी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए संगठन पूरी तरह प्रशासन के साथ साथ अपना पक्ष रखने के लिए प्रतिबद्ध है. संगठन उचित मांग पर प्रशासन से हर बिंदु पर लड़ाई लड़ेगी. बैठक में जन वितरण प्रणाली विक्रेता मो. फिरोज आलम, बिनोद पांडेय,मनोज कुमार, संजीव कुमार झा, दीपक कुमार झा पिंटू कुमार झा, गंगाधर महतो, गोपाल मंडल, रेखा देवी, बीवी नसीमा ,कंचन कुमारी, संतोष राम, राजकुमार पांडेय, ध्रुव नारायण कर्ण, प्रभु नाथ सिंह, बद्री झा, रवि प्रकाश समेत सैकड़ों की तादाद में जन वितरण प्रणाली दुकानदार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

