मधुबनी . जिला पदाधिकारी के रूप में अरविंद कुमार वर्मा के कार्यकाल की लोगों ने सराहना कर रहे हैं. उनका तबादला मुंगेर के जिला पदाधिकारी के रूप में हुई है. तबादले के बाद सोमवार को जब डीएम अरविंद कुमार वर्मा अपने कार्यालय पहुंचे तो बड़ी संख्या में लोग उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देने पहुंचे. उल्लेखनीय है कि मधुबनी जिले के लोग निवर्तमान डीएम को किसी भी मामले में त्वरित कार्रवाई करने व सुबह से शाम तक काम करने को लेकर कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारी के रूप में मानते रहे हैं. यही कारण है कि डीएम अरविंद कुमार वर्मा मधुबनी में लंबे अर्से तक याद किए जाते रहेंगे. खास बात यह रही कि राजनीतिक दल के नेताओं के अलावा शिक्षाविद, व्यवसायी, मधुबनी पेंटिंग के कलाकार व सामाजिक कार्यकर्ता पुष्पगुच्छ व मिथिला पेंटिंग्स भेंटकर उन्हें शुभकामना दी. इसमें लोकहित रंगपीठ सेवा संस्थान के सचिव प्रो. महेद्र लाल कर्ण व उनके संस्था से जुड़ी मिथिला चित्रकला के कलाकार श्वेता देवी, बबीता देवी एवं रूपा कुमारी द्वारा तैयार कलाकृति उन्हें भेंट की गई. डीएम को शुभकामना देने वालों में प्रमुख रूप से मेयर अरुण राय, जदयू जिलाध्यक्ष श्री नारायण भंडारी, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष शंकर झा, भरत चौधरी, जिला पार्षद विनोद शाह, जहीर मलमली, मनोज चौधरी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है