मधुबनी.
मिथिला महोत्सव के उद्घाटन अवसर जन जागरूकता के लिए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने विकसित बिहार के सात सूत्र कलाकृति बनाकर उन्नत मिथिला, विकसित बिहार का संदेश दिया. दो दिवसीय मिथिला महोत्सव सह बिहार दिवस के अवसर पर पूर्वी चंपारण जिले के सिकराहना अनुमंडल अन्तर्गत घोड़ासहन बनकटवा प्रखंड के बिजबनी निवासी रेतकला के मशहूर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने वाटसन स्कूल परिसर में जिला प्रशासन मधुबनी की अनोखी पहल पर दो दिनों के कठिन मेहनत के बाद गुरुवार को मुख्य मंच के ठीक सामने में रखें एक ट्रक बालू पर 10 फीट ऊंची उन्नत मिथिला, विकसित बिहार स्लोगन के साथ बिहार सरकार के विकसित बिहार के सात सूत्र योजना की मनमोहक कलाकृति उकेरी. डीएम अरविंद कुमार वर्मा सहित सभी वरीय पदाधिकारियों ने कलाकृति की प्रशंसा की..डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

