मधुबनी . शहर के बाबू साहब चौक पर यातायात सिपाही के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक अभिषेक कुमार झा हरलाखी थाना क्षेत्र के त्योंथ का रहने वाला है. वर्तमान में आदर्श कॉलोनी पंचरत्न मंदिर के समीप रहता है. मिली जानकारी के अनुसार यातायात सिपाही जीतेंद्र कुमार बाबू साहेब मोड़ पर यातायात ड्यूटी पर था. इसी दौरान युवक ने यातायात सिपाही से परिचय पत्र मांगा. यातायात पुलिस के पास उस समय परिचय पत्र नहीं था. परिचय पत्र नहीं दिखाने पर युवक ने यातायात सिपाही को गाली देते हुए धक्का दिया. जिससे यातायात सिपाही नाली में गिर गया. जब यातायात सिपाही नाली से निकलने लगा तो युवक ने फिर उसे मारकर गिरा दिया. इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात दूसरा यातायात सिपाही बचाने आया तो उसके साथ भी विवाद करने लगा. इसी दौरान मौके पर नगर थाने की गश्ती पुलिस पहुंच गई . युवक को हिरासत में लेकर थाना लाया गया. नगर थानाध्यक्ष सतेंन्द्र कुमार ने कहा है कि घटना को लेकर यातायात सिपाही जितेंद्र कुमार के बयान पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं मामले का अनुसंधानकर्ता एसआई लक्ष्मी कुमारी को बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है