घोघरडीहा. सरौती पंचायत स्थित कदमहा टोल सामुदायिक भवन के प्रांगण में बुधवार को कैंप का आयोजन किया गया. अध्यक्षता पंचायत के मुखिया आशिया खातून ने की. शिविर में एडीएम संतोष कुमार, बीडीओ, सीओ, मनरेगा पीओ, बीपीआरओ, बीसी सहित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित होकर आम लोगों की शिकायतें सुनी. इसके बाद उसका त्वरित निबटारा का आश्वासन दिया. बीडीओ धीरेंद्र कुमार धीरज ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर पंचायतों में संचालित सभी सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पंहुचाने के उद्देश्य से प्रत्येक बुधवार को प्रखंड के एक पंचायत में कैंप आयोजित किया जाना है. जिसके लिए जिला स्तर से ही समय निर्धारित किया जाता है. कहा कि कैंप में कुल चार दर्जन लोगों ने आवेदन दिया है. सभी आवेदन को पंजीकृत कर संबंधित अधिकारी को भेजा गया है जहां त्वरित निष्पादन किया जाएगा. सेवानिवृत शिक्षक सह आत्मा अध्यक्ष ने आवेदन देकर नया प्राथमिक विद्यालय थरिया टोल परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराने का आवेदन दिया. एडीएम संतोष कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों से पूछा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में कोई नाजायज राशि तो नहीं ले रहा है. कई लोगों ने आवास योजना में नाम जोड़ने को लेकर आवेदन दिया. कई लोगों ने शौचालय निर्माण के बाद अनुदान की राशि भुगतान कराने को लेकर भी आवेदन दिया. कैंप में सीओ शशांक सौरव, बीपीआरओ प्रियंका पारुल, मनरेगा पीओ सुभाष कुमार, आवास पर्यवेक्षक दीपक कुमार, एलएसबीए के समन्वय राजीव रंजन सहित पंचायत सचिव प्रशांत कुमार, पंचायत समिति सदस्य कौशलेंद्र यादव, पूर्व सरपंच धर्मेंद्र मंडल, काशीनाथ चौधरी, उमेश सिंह, नईम अहमद उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है