बाबूबरही.
थाना क्षेत्र के बरुआर गांव में आयोजित रामनवमी पर्व को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई हैं. रामनवमी पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया. बीडीओ राधारमण मुरारी एवं थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने कहा कि मेला क्षेत्र में मीट मछली की दुकान लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. मेला परिसर की सफाई कर रास्ता छोड़कर दुकान लगाने को डिमार्किंग कर दिया है. लाइट एवं साउंड की व्यवस्था करते कंट्रोल रूम बनाया गया है. मेला क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती रहेगी. पानी के लिए पीएचइडी जगह जगह चापकल, नल जल आदि की व्यवस्था की ता रही है. बताया गया कि पूरे दल बल के साथ क्षेत्र के बाबूबरही बाजार, भूपट्टी, पिरही, सलखनिया, छौरही, भटचौडा़, बरुआर का भ्रमण करते मेला स्थल लक्ष्मी नारायण मंदिर तक पहुंची.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

