हरलाखी.
होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर हरलाखी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहनी के नेतृत्व में एसएसबी व पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च हरलाखी, विशौल, उमगांव, फुलहर, गंगौर सहित पूरे इलाके में निकाली गयी. इस दौरान थानाध्यक्ष दुकानदारों, जनप्रतिनिधियों सहित आमलोगों से शांतिपूर्ण होली मनाने का अपील की और कहा कि हुड़दंग करने वाले के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई होगी. उन्होंने पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाहें से बचने को कहा. थानाध्यक्ष ने कहा कि होली को लेकर हर गांव मुहल्ले में पुलिस की पैनी नजर रहेगी.डीजे बजाने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई
फुलपरास.
होली में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर गुरुवार को एसडीएम अभिषेक कुमार, एसडीपीओ सुधीर कुमार, थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह के संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाल कर होली में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. लोगों से प्रशासन की टीम ने डीजे बजाने वाले पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है. फ्लैग मार्च में सैकड़ों की संख्या में पुलिस अधिकारी, पुलिस बल व चौकीदार शामिल थे.विभिन्न जगहों पर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
लखनौर.
होली पर्व को लेकर गुरुवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकाला. यह लौफा बाजार चौक से शुरू हुआ जो बेला, उमरी, जोरला समेत विभिन्न क्षेत्रों में गुजरी. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों और दुकानदारों से मुलाकात कर शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाने की अपील की. थानाध्यक्ष रेणु कुमारी ने कहा कि त्योहार के दौरान हर संवेदनशील स्थान पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी अफवाह या विवाद की स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचित करें. हर चौराहे पर पुलिस बल तैनात रहेगा. संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. फ्लैग मार्च के दौरान अपर थानाध्यक्ष रवि रंजन, पीएसआइ डिंपल कुमारी, पीएसआइ रवि कुमार यदवेन्दु, एसआई प्रदीप कुमार पासवान समेत सशस्त्र बल के जवान और ग्रामीण पुलिस चौकीदार शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है