अंधराठाढ़ी. रुद्रपुर थाना क्षेत्र की कंदर्पीघाट कमला नदी में शुक्रवार को नहाने के दौरान एक युवक डूब गया. डूबे युवक की पहचान अंधराठाढ़ी थाना के ठाढ़ी गांव के कृष्णकांत झा उर्फ मुनु के पुत्र पुष्कर झा उम्र ( 21 ) बताया गया है. जिसे लोगों के सहयोग से दो घंटा बाद कमला नदी से बाहर निकाला गया. जिसे परिजनों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. ठाढ़ी गांव के चार युवक कंदर्पीघाट में नहाने गये थे, जहां अचानक एक युवक नदी में डूब गया. युवक के डूबते देख अन्य युवक बचाने की कोशिश की. तबतक वह गहरे पानी चला गया. इधर, सूचना मिलते ही रुद्रपुर थाने की पुलिस, अंधराठाढ़ी सीओ के अलावे दर्जनों लोग घटनास्थल पहुंच गये. काफी देर तक खोजबीन का प्रयास जारी रहा. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दो घंटे बाद युवक को नदी के गहरे पानी से खोजकर बाहर निकाला गया. घटना को लेकर मृतक पुष्कर झा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. गांव में भी लोग शोकाकुल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

