लखनौर. थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर गुरुवार को एक महिला और एक युवक ने फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली. दोनों घटना से गांवों में मातमी सन्नाटा पसरा रहा. पहली घटना बेला गांव की है. जहां राम गणेश कुमार की पत्नी अभिलाषा कुमारी 21 वर्ष ने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतिका की सास चंद्रिया देवी ने बताया कि गुरुवार की सुबह 10 बजे वह जोरला दुर्गा मंदिर में पूजा करने जा रही थीं. उन्होंने बहू को साथ चलने के लिए कहा. लेकिन उसने शाम में जाने की बात कही. उसी समय मृतिका अपनी भाभी से फोन पर बात कर रही थी. पूजा से लौटने पर जब घर में आवाज दी, तो कोई उत्तर नहीं मिला. कमरे में जाकर देखा तो वह पंखे से लटकी हुई थी. शोर मचाने पर ग्रामीण जुटे और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस व एफएसएल टीम ने जांच-पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया. दूसरी घटना बलिया गांव की है. जहां स्व. चंद्रकांता झा के पुत्र आशीष कुमार झा 25 वर्ष ने गुरुवार शाम कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था. स्थानीय लोगों के अनुसार घटना के समय उसका मोबाइल भी गायब था. इस संबंध में थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने कहा कि अलग-अलग गांवों में महिला व युवक ने आत्महत्या की है. दोनों मामलों में एफएसएल टीम को बुलाकर जांच कराई गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि अब तक किसी भी पक्ष से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

