मधुबनी . बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के लिए शुक्रवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा स्वीप गतिविधि के तहत रंगोली व जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया. इस क्रम में सेविकाओं ने बिस्फी, लखनौर, झंझारपुर व खजौली के दतुआर में रैली के माध्यम से मतदाताओं को अपना एवं अपने परिवार के सभी सदस्यों का शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए मतदान केंद्र पर जाने का आग्रह किया. आंगनबाड़ी सेविकाओं ने घर घर जाकर महिलाओं को मतदान करने व मतदान के महत्व के बारे में समझाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

