मधुबनी. दरभंगा-जयनगर रेलखंड पर राजनगर रेलवे स्टेशन के पास एक युवक का शव रेल ट्रैक के बगल में मिला. शव की पहचान उत्तर प्रदेश राज्य के मिर्जापुर के कानछावा थाना क्षेत्र के तिवारीपुर निवासी श्रवण कुमार यादव के पुत्र योगेंद्र कुमार यादव (35) के रूप में हुई . उन्होंने बताया कि योगेंद्र कुमार यादव 18वीं वाहिनी में कांस्टेबल के पद पर थे. वे राजनगर 18वीं वाहिनी में पदस्थापित थे. पोस्टमार्टम के बाद जवान का शव एसएसबी को सुपुर्द कर दिया गया है. इधर एसएसबी 18 वीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट सोमेन राय ने बताया मृतक जवान उन्होंने बताया पोस्टमार्टम के बाद जवान के शव को उनके घर भेजे जानें की प्रक्रिया की जा रही है. पीटीसी अंजय कुमार ने बताया राजनगर रेलवे स्टेशन से दक्षिण दोनों रेल ट्रैक के बीच युवक का शव पाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

