10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : विज्ञान संगोष्ठी का हुआ आयोजन

जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी 2025 का आयोजन बुधवार को वाट्सन प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया.

मधुबनी. जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी 2025 का आयोजन बुधवार को वाट्सन प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया. उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडेय व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा कुंदन कुमार ने किया. जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का संचालन पवन कुमार सिंह, उमेश कुमार व अमरेश कुमार ने किया. इस दौरान प्रखंड स्तर पर चयनित विद्यालयों के बच्चे व विज्ञान शिक्षकों ने अपने अपने तैयार पीपीटी से निर्धारित विषय पर सारगर्भित विचार रखे. जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का विषय माध्यमिक स्तर वर्ग 8 से 10 के लिए क्वांटम युग का आगाज संभावनाएं एवं चुनौतियां व मध्य स्तर वर्ग 6 से 7 के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग संभावनाएं और चुनौतियां थी. भाग लेने वाले सभी बच्चों ने रोचक तथ्य रखते हुए प्रेजेंटेशन दिया. इस संगोष्ठी के माध्यम से बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ी. विषय वस्तु का ज्ञानवर्द्धन हुआ. जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी के निर्णायक मंडल द्वारा उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय दीप लखनौर के छात्र सूरज कुमार झा ने माध्यमिक स्तर व दीपांशु कुमार मध्य विद्यालय रामपट्टी राजनगर ने मध्य स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने उन्हें शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel