मधुबनी. मधुबनी व्यवहार न्यायालय के 48वें स्थापना दिवस के अवसर पर न्यायालय परिसर में मंगलवार को समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका टी, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय जय किशोर दूबे, सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमरनाथ झा, लॉर्यस एसोसिएशन अध्यक्ष बोध कृष्ण झा व नाजिर दुर्गानंद झा ने दीप जला कर की. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने न्यायालय की अब तक कि यात्रा व न्यायिक कार्यों में विकास की चर्चा की. उन्होंने कहा कि झंझारपुर और बेनीपट्टी के बाद अब फुलपरास एवं जयनगर में भी कोर्ट बनने जा रही है. न्यायालय व न्यायिक कार्य में बार का अधिक सहयोग होता है. सहयोग के कारण ही स्थापना के बाद से ही न्यायालय का विकास हो रहा है. वहीं प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय श्री दूबे ने अपने को भाग्यशाली बताते हुए कहा कि इस अवसर पर योगदान दिया है. यह पल हमेशा यादगार रहेगा. कहा कि जिस तरह गाड़ी चार चक्के के बिना नहीं चलती है, उसी तरह न्यायालय रूपी गाड़ी जज, वकील, न्यायालय कर्मी व पक्षकारों के बिना नहीं चल सकती. संघ अध्यक्ष अमरनाथ झा व लॉयर्स एसोसिएशन अध्यक्ष बोधकृष्ण झा ने न्यायालय के 8 अप्रैल 1978 के स्थापना से पूर्व व बाद के इतिहास के बारे में जानकारी दी. इससे पहले न्यायालय महिला कर्मी अमृता कुमारी, शिल्पी कुमारी एवं रश्मि कुमारी ने स्वागतगान प्रस्तुत की. कार्यक्रम का संचालन संतोष निषांत ने किया. वहीं, एडीजे प्रथम सैयद मो. फजलूल बारी, एडीजे तृतीय ललन कुमार एडीजे चतुर्थ रश्मि प्रसाद, एडीजे पांच सुभाष कुमार राय, एडीजे छह सह विशेष न्यायाधीश पॉक्सो निशांत कुमार प्रियदर्शी, एडीजे सात सह विशेष न्यायाधीश पॉक्सो नीरज कुमार त्यागी, एडीजे आठ गोरखनाथ दूबे, सीजेएम प्रमोद कुमार महथा, एसीजेएम प्रथम तेज कुमार प्रसाद, एसीजेएम तृतीय संदीप चैतन्य, एसडीजेएम सचिन कुमार, मजिस्ट्रेट प्रतीक रंजन चौरसीया, दिवानंद झा, नरेश कुमार, न्यायालय प्रबंधक सरफराज आलम, लोक अभियोजक मनोज तिवारी, जीपी बासुदेव झा, एलएडीसी चीफ रंजीत कुमार झा, डीप्टी चीफ प्रभात रंजन, अमित कुमार व असिसटेंट अतुल कुमार झा, अधिवक्ता नरेश भारती, कर्मी सुशांत चक्रवर्ती, संतोष दत्त, विकास कुमार, सहित कई न्यायालयकर्मी व अधिवक्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

