33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में किशोरी की मौत दुर्घटना . धेरूख चौक पर ट्रैक्टर ने टेंपो में मारी ठोकर

घटना के विरोध में ग्रामीणों ने जाम की सड़क, ब्रेकर बनवाने की कर रहे थे मांग दोनों का चालक फरार बेनीपुर : बहेड़ा थाना क्षेत्र के धेरूख हनुमान मंदिर के निकट टेंपो एवं ट्रैक्टर की आमने सामने के टक्कर में दस वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. साथ ही तीन महिला सहित पांच लोग जख्मी […]

घटना के विरोध में ग्रामीणों ने जाम की सड़क, ब्रेकर बनवाने की कर रहे थे मांग

दोनों का चालक फरार
बेनीपुर : बहेड़ा थाना क्षेत्र के धेरूख हनुमान मंदिर के निकट टेंपो एवं ट्रैक्टर की आमने सामने के टक्कर में दस वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. साथ ही तीन महिला सहित पांच लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. टेंपो हरसिंहपुर से बेनीपुर की ओर आ रही थी, इसी दौरान बेनीपुर से धेरूख की ओर से तेज रफतार में जा रही बीआर 33 सी 2136 ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी.
इससे टेंपो पर सवार बेनीपुर नवटोलिया गांव के राजकुमार सहनी की दस वर्षीया पुत्री राधा कुमारी की मौत घटना स्थल पर हो गयी. जबकि उसी मां 40 वर्षीया रामकला देवी,छोटी बहन सरस्वती कुमारी(3) नानी ऊमरी देवी (65) सहित हरसिंहपुर के इफ्तेखार अहमद एव हरियठ गांव के शहनाज वेगम 20 को डीएमसीएच भेज दिया गया है.
सूचना पाते ही बहेड़ा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच दोनों गाड़ी को जब्त कर लिया.जबकि दोनाें चालक भागने में सफल रहे. स्थानीय लोगाें ने सड़क जाम कर प्रशासन से उक्त स्थल पर ब्रेकर बनवाने की मांग कर रहे थे. लोगाें का कहना था कि प्रशासन की ओर से वाहन चालकों पर कोई नियंत्रण नहीं होने के कारण बराबर दुर्घटना होती रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें