33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहुरेंगे सरकारी बस स्टैंड के दिन

मधुबनी : बस से यात्रा करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी. शहर में स्थित सरकारी बस स्टैंड में जल्द ही मूलभूत सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसके तहत पेयजल, वाटर कूलर, एलइडी लाइट, हाइमास्क लाइट, स्ट्रीट लाइट सहित अन्य सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. दरअसल, सरकार गठन के बाद नगर विकास एवं आवास विभाग ने नागरिक सुविधा […]

मधुबनी : बस से यात्रा करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी. शहर में स्थित सरकारी बस स्टैंड में जल्द ही मूलभूत सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.

इसके तहत पेयजल, वाटर कूलर, एलइडी लाइट, हाइमास्क लाइट, स्ट्रीट लाइट सहित अन्य सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. दरअसल, सरकार गठन के बाद नगर विकास एवं आवास विभाग ने नागरिक सुविधा तेजी से बहाल किये जाने का निर्णय लिया है.
साल के अंत तक करना है काम पूरा
नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने इस दिशा में कार्यपालक पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश जारी कर दिये हैं. इस निर्देश के तहत आगामी 31 दिसंबत तक हर काम को पूरा करना है. यानी नये साल के पहले ही सप्ताह में जिले के लोगों को सुविधायुक्त बस स्टैंड देने की योजना विभाग की है.
इसके लिए एक सप्ताह के अंदर बस स्टैंड का निरीक्षण कर बस स्टैंड में उपलब्ध सुविधाओं का मुआयना अधिनस्थ कर्मचारियों के साथ कर रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर भेजने को कहा है.
यात्रियाें को परेशानी
बस स्टैंड में सुविधा की कमी से लोगों को भारी परेशानी हो रही है. इसमें सबसे अधिक महिलाओं को परेशानी हो रही है. न तो बस स्टैंड में शौचालय की सुविधा है और न ही पेयजल या लाइट की .
सरकारी बस स्टैंड में सुविधा का आलम यह है कि रात की कौन कहें दिन में भी लोग जाने से कतराते हैं. कई बार इस बस स्टैंड में आने वाले यात्रियों के साथ छीन झपट भी हो
चुका है.
गंदगी का अंबार
सरकारी बस स्टैंड में गंदगी का अंबार लगा है. चारों ओर गंदगी फैली हुई है. आवारा पशुओं से पूरा परिसर दिन भर भरा रहता है. आस पास के लोगों के गंदगी फेंकने का यह सबसे सुरक्षित व उपयोगी स्थल है. विभाग के द्वारा पहल नहीं होने के कारण दिन व दिन इस परिसर का अतिक्रमण हो रहा है.
अवैध स्टैंड बनी है समस्या
शहर में अवैध बस स्टैंड एक समस्या बन गयी है. इसको लेकर कई प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही है. जाम की समस्या से हर दिन दो चार होना लोगाें की नीयती बन गयी है. शहर में जहां चाहें, जब चाहें बस चालक, ऑटो चालक अपने वाहन को खड़ा कर देते हैं. इस कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें