मधुबनी. डीएम आनंद शर्मा ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में जिले के सुदूर क्षेत्रो से आए परिवादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों सुनी. साथ ही संबंधित अधिकारियों को त्वरित निबटारे का निर्देश दिया. शुक्रवार को 55 परिवादी अपनी शिकायतों के साथ जिलाधिकारी से मिले. जिसमें 4 ऑफलाइन एवं 51 ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्राप्त हुआ. उत्तरा साहरघाट के शंभु कुमार साफी ने नवोदय विद्यालय में नामांकन में हो रही कठिनाई के संबंध में आवेदन दिया. झहुरी लौकही के आकाश कुमार राय ने अनुकंपा के आधार पर चौकीदार पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन दिया. अवारी मधवापुर की संजू देवी ने अतिक्रमण मुक्त कराकर रास्ता बहाल करने की मांग की. मधुबनी जिले के कृपानंद मिश्रा ने नाहस रुपौली उत्तरी पंचायत के वार्ड 11 में नल जल योजना में वार्ड सदस्य द्वारा अवैध तरीके से अपने नाम से मानदेय राशि उठाने की शिकायत की. चौरमहरैल झंझारपुर की प्रमिला देवी ने जमीन मापी के बाद घर नहीं बनाने देने से संबंधी शिकायत की. नवकरही बेनीपट्टी की वार्ड सदस्य उर्मिला देवी ने नाला निर्माण के लिए सड़क की जमीन अतिक्रमण मुक्ति कराने की मांग की. जिलाधिकारी सभी परिवादियों से बारी-बारी से शिकायतें सुनीं और उसके निवारण के लिए संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए. अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजेश कुमार,अपर समाहर्ता विभागीय जांच नीरज कुमार भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

